रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव के धर्मजा मौज में शुक्रवार की रात चोर सरकारी नलकूप का मोटर खोल ले गए. नलकूप आर जे 80 के मोटर चोरी की सूचना नलकूप चालक अजीत कुमार ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया. गौरतलब है कि 24 घंटा पूर्व ही नलकूप का खराब मोटर बनकर ट्यूबवेल में लगा था.