रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के प्रधानपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जन सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा खाता धारकों के खाते से पैसा गबन कर लिए जाने से खाताधारकों में आक्रोश व्याप्त है. बैंक जनसेवा केन्द्र के संचालक द्वारा छह माह पूर्व ही अचानक बंद कर दिए जाने से सैकड़ों खाताधारक परेशान एवं हकलान हैं.
दर्जनों खाता धारक रसड़ा स्थित मुख्य शाखा बैंक एवम बैंक संचालक के यहां चक्कर काट रहे हैं. रसड़ा स्थित मुख्य शाखा बैंक के अधिकारी भी ग्राहकों की मदद करने में असमर्थ है, क्योंकि बैक संचालक द्वारा सभी खाता धारकों का फर्जी तरीके द्वारा खाता धारकों का पैसा निकाल लिया गया है.
कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी प्रमिला देवी पत्नी राधेश्याम ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है की जनसेवा केन्द्र के संचालक आशुतोष सिंह पुत्र स्व कन्हैया सिंह नीबू कबीरपुर निवासी उनके खाते से बत्तीस हजार पाँच सौ रुपये निकाल लिये हैं. मांगने पर टाल मटोल कर रहे हैं. तहरीर पर पुलिस मामले छानबीन में जुट गयी है.