सतनीसराय में खूंटा गाड़ने पर हुआ विवाद, जमकर मारपीट, चार जख्मी

बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के सहोदरा गांव में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए. सहोदरा दलित बस्ती में शनिवार की दोपहर में कृष्णा पुत्र सुरेश अपनी जमीन में पशु बांधने के लिए खूंटा गाड़ रहा था. इसी बीच उसके पट्टीदार ने खूंटा गाड़ने का विरोध किया. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. तब तक घर की महिला भी अंदर से बाहर आ गई. दूसरे पक्ष ने महिला को गाली दी. इस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कृष्णा (20), सोनू (18), गौरीशंकर (55), फुलमती (50) गंभीर रूप से घायल हो गईं. मारपीट की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सतनी सराय संजय उपाध्याय मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को हिरासत में लेते हुए मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’