सांसद आदर्श ग्राम में 311 किसान, मजदूरों का किया गया बीमा

गरीब असहायों को ठंड से बचाव हेतु ग्राम प्रधान ने वितरित किया कम्बल

दुबहड़(बलिया)। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में गुरूवार को पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर कुल 311 भूमिहीन किसानों, मजदूरों का बीमा किया गया. लोगों में अपनी बीमा कराने के प्रति गजब का उत्साह दिखा.
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबन्धक सुशील कुमार द्विवेदी एवं ग्राम प्रधान विनोद दुबे के आग्रह पर उपजिलाधिकारी सदर ने सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के शत प्रतिशत भूमिहीन लोगों का 2 लाख का बीमा कराने का निर्देश कैम्प लगाकर सम्बन्धित लेखपाल परवेश सिंह एवं नरेश सिंह को दिया है. इसके लिए गाँव में काफी प्रचार-प्रसार भी किया गया था जिससे पहले ही दिन भारी भीड़ उमड़ी जिसमें 311 लोगों का बीमा किया गया.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार द्विवेदी ने कहा कि गांव की प्रत्येक गरीब, असहाय, भूमिहीन व वंचित परिवारों को डोर टू डोर सर्वे करा के आवास, शौचालय, पेंशन, निःशुल्क गैस कनेक्शन, 2 लाख का बीमा एवं आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 329 बीपीएल परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ सरकार के द्वारा दिया जा रहा है. गांव की खराब सड़कों व नालियों के नवनिर्माण हेतु पेवर्स ब्लॉक ईंट बिछवाया जा रहा है. साथ ही अगले हफ्ते पूरे गांव में प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाइट लगवायी जायेगी.
इस दौरान पर गरीब असहायों को ठंड से बचाव हेतु ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने कम्बल भी वितरित किया. इस अवसर पर सचिव विनोद यादव, लेखपाल परवेश सिंह, नरेश सिंह, सोनू दुबे, सफाई कर्मचारी शम्भूनाथ भारती, दिनेश राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’