जीवन दायिनी घाघरा घटाव पर, मुक्ति दायिनी गंगा बढ़ाव पर

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड और मांझी पर घटाव पर है, जबकि चांदपुर में स्थिर है. गंगा नदी का जलस्तर गायघाट पर 56.57 मी है, जो बढ़ाव पर है. खतरा बिंदु से नीचे है. घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड पर 64.380 मी, चांदपुर में 59.10 मी तथा मांझी में 55.10 मी है. टोंस नदी का जलस्तर पिपरा घाट पर 57.20 है, जो बढ़ाव पर है.

गंगा के निशाने पर चौबेछपरा और घाघरा के निशाने पर दियारा

जीवनदायिनी नदियों के तबाही मचाने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा. गंगा के जलस्तर में बढ़ाव पूर्ववत रहा तो घाघरा के जलस्तर में कुछ गिरावट जर्द हुई. दोनों नदियों में कटान पूर्व की भांति ही जारी रहा. गंगा के निशाने पर चौबे छपरा गांव तो घाघरा के निशाने पर दियारे की कृषि योग्य भूमि रही. चौबे छपरा में स्थिति से निपटने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा जेनरेटर का प्रबंध कराया गया. बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में घाघरा नदी का जलस्तर डीएसपी हेड और मांझी पर घटावा व चांदपुर में स्थिर है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’