सिकंदरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग ने जोर पकड़ा

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने की इलाकाई लोगों की मांग जोर पकड़ती जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने हेतु संघर्ष के लिए रणनीतियां तय कर ली गई है. प्रथम चरण में प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को ज्ञापन भेजने का कार्य लोगों द्वारा शुरु कर दिया गया.

इसी क्रम में समाजसेवी आरपी चौरसिया सहित अवधेश कुमार, गोपाल जी एवं अजय कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र सिकंदरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि सिकंदरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने की इलाकाई लोगों की मांग पुरानी है. यदि यह क्षेत्र रेलवे के नक्शे में शामिल हो जाता है तो इलाकाई विकास को तो बल मिलेगा ही, यह इलाका देश के महानगरों से सीधा जुड़ जाएगा. यहां के किसान दूरदराज के शहरों में अपने उत्पादन भेज अच्छी आय कर सकते हैं. साथ ही व्यापारिक संभावनाएं बढ़ जाएंगी. लोगों को बलिया, बेल्थरा रोड, बक्सर रेलवे स्टेशनों पर जाकर ट्रेन पकड़ने की झंझट व परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’