बिहार की तर्ज पर यूपी में भी लागू हो पूर्ण शराबबंदी – जद (यू)

सिकंदरपुर (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के जद (यू) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में हुई. इसमें संगठन के विषयों पर चर्चा के बाद गांव में भ्रमण के माध्यम से लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. एक प्रस्ताव द्वारा बिहार की भांति ही उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण शराबबंदी करने की मांग की गई.

चेतावनी दी गई कि शराबबंदी नहीं होने पर पार्टी संघर्ष की नीति अपनाएगी. पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र भारद्वाज ने कहा कि पार्टी बेरोजगारों किसानों मजदूरों और छात्रों के सवाल पर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी. प्रदेश सचिव दिलीप मिश्र ने प्रदेश में शीघ्र शराबबंदी करने की मांग की. कहा कि नशा के कारण प्रदेश का युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है. युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की. डॉ. मनीष सोनी, डॉ. मदन चौहान, प्रभाकर रंजन, मंजू शर्मा, अमित पटेल, ओमप्रकाश, गामा राजभर आदि मौजूद थे. अध्यक्षता सतीश चंद एवं संचालन मनोज राजभर ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’