दस रुपये किराया के लिए ले ली रिक्शा चालक की जान

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर गाँव में गुरुवार की शाम किराये के विवाद में एक 65 वर्षीय रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों द्वारा शव बैरिया थाना में पहुंचा दिया गया है. रिक्शाचालक की बहू ललपतिया देवी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर गाँव निवासी एक व्यक्ति बैरिया से रिक्शा चालक खखनू पासवान निवासी जगदेवा को सामान लेकर अपने घर गया. सामान उतारने के बाद रिक्शा चालक के साथ किराया को लेकर विवाद होने लगा. मामला मात्र दस रुपये का था. गुस्से में आकर सवारी ने चालक का बाल पकड़ कर दीवार से लड़ा दिया. जिससे खखनू गिर कर छटपटाने लगा. जुटे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुँचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण खखनू के शव को बैरिया थाने पर ले आए. थाने पर पहुंची खखनू की बहू ललपतिया देवी ने नामजद तहरीर दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’