


दुबहर (बलिया)। जागरूक युवा मंच के अध्यक्ष संयोग प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस किताब के अलावा कॉपी-कलम प्रमुखता के आधार पर मुहैया कराने की मांग की है.
लिखा है कि दर्जनों विद्यालयों में भ्रमण करने के उपरांत यह देखा गया कि विद्यालय आने वाले बच्चों में अधिकतर के पास कॉपी और कलम नहीं रहता है. ऐसे में विद्यालय के शिक्षकों को पढ़ाने में काफी दिक्कत आती है. इसलिए प्रदेश सरकार को अन्य सुविधाओं की भांति कॉपी-कलम का भी वितरण सुनिश्चित करना चाहिए. ताकि परिषदीय विद्यालयों के योग्य शिक्षक बच्चों को आसानी और सुगमता से पढ़ा सकें.

बेतहाशा फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग
केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा निजी विद्यालयों पर शिकंजा कसने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. इस कारण विद्यालय के प्रबंधकों द्वारा बेतहाशा फीस वृद्धि करके अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है.
ऐसे में अभिभावक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह करें तो क्या करें. सरकारी अधिकारी जांच तो करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं करते. वहीं निजी विद्यालय के प्रबंधक अभिभावकों को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने निजी विद्यालयों द्वारा फीस के नाम पर एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर ली जा रही भारी भरकम राशि पर अंकुश लगाने की मांग की. ताकि अभिभावकों का शोषण रुक सके.