

बैरिया. विकासखंड बैरिया में मनरेगा के डिप्टी कमिश्नर हरीशचंद्र प्रजापति ने सचिवों व मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मौजूद खण्डविकास अधिकारी रामआशीष ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बैरिया ब्लॉक के लिए 300 नए आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमे अधिसीझुवा ग्राम पंचायत को आठ, बैजनाथपुर में एक, बलिहार में पांच, चाईछपरा व भीखाछपरा में एक-एक, चकिया में 28, चांदपुर में तीन, दुर्जनपुर में 18, गंगापुर में 24, गोन्हियाछपरा में एक, गोपालपुर में नौ, गोबिंदपुर में चार, जगदेवा में तीन, कर मानपुर में एक, केहरपुर में 13, मधुबनी में 17, मानगढ़ में एक, नौरंगा में 82, शिवाल में पांच, श्रीकांतपुर में पांच, श्रीनगर में 24, टेंगरही में चार, उपाध्यापुर में 12, बिसुनपुरा में 24 और कोटवां में छह प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस बैठक में मनरेगा उपायुक्त ने मौजूदा समय में मनरेगा के तहत होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को लक्ष्य के मुताबिक शत-प्रतिशत पूरा करने का आदेश दिया। कहा कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को द्वितीय किस्त जल्द जारी किया जाय। बीडीओ ने बताया कि जल्द ही पात्र लाभार्थियों के खाते में धन भुगतान किया जाएगा।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)