सांसद भरत सिंह के पहल पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने दी स्वीकृति
बैरिया (बलिया)। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना में बैरिया नगर पंचायत क्षेत्र में नौ सड़कों के निर्माण के लिए तीन करोड़ 36 लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं. कहा है कि नगर पंचायत बैरिया के विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी.
उल्लेखनीय है कि सांसद भरत सिंह के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन बुधवार की शाम नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मिले थे. सांसद ने नगर विकास मंत्री से बैरिया में नौ सड़कों के लिए चार करोड़ रुपये स्वीकृत करने का आग्रह किया, मंत्री ने तुरंत तीन करोड़ 36 लाख 51 हजार रुपये की मंजूरी दे दी, कहा कि शेष और जो भी धनराशि लगेगी वह मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा.
मंत्री ने सांसद को भरोसा दिलाया कि जहां-जहां वह उचित समझे सुझाव दें, वहां के लिए तुरंत धन आवंटित कर दिया जाएगा.
भरत सिंह ने रानीगंज के निकट बैरिया में नया भागड़नाला पुल बनाने व नगर पंचायत बैरिया के सुंदरीकरण, जल निकास सहित कई योजनाओं पर धन स्वीकृत करने का आग्रह किया. नगर विकास मंत्री ने सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजवाने का सुझाव दिया.