पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेस्वर सिंह की हत्या के 3 आरोपी पकड़े गए, दिनदहाड़े बैरिया में हुई थी हत्या

बैरिया,बलिया. बैरिया पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की हत्या के मामले में तीन वॉन्टेड आरोपियों को गिरफ्ता कर लिया है. जलेस्वर सिंह की 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे बैरिया के पास बैरिया शिवाला में जौहर मिस्त्री की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी. फायरिंग करने वाले बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर आए थे और उन्होंने चेहरा ढका हुआ था.

जलेश्वर सिंह को लगभग 30 गोलियां लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में जलेश्वर सिंह के साथ कार में बैठे यूपी कालेज वाराणसी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य आकांक्षा सिंह के पति अमृतेश सिंह सबल भी घायल हो गए थे.

बलिया एसपी डॉ. विपिन ताडा ने बैरिया पुलिस को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये थे. इस केस में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया संजय कुमार की निगरानी में टीमों का गठन कर जांच की जा रही थी. सीओ बैरिया राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में SHO बैरिया राजीव कुमार मिश्र और टीम ने तकनीकी तथा इलेक्ट्रानिक व अभिलेखीय सबूत जुटाते हुए जांच जारी रखी थी.

सर्विलांस टीम बलिया व एसओजी टीम बलिया की मदद व सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच-तथ्यों का संकलन करते हुए घटना को अंजाम देने के आरोपी सबल सिंह उर्फ अमृतेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चांदपुर थाना बैरिया बलिया, दूसरे आरोपी सुनील सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी बैरिया थाना बैरिया को आज शनिवार को देवराज ब्रह्म मोड़ बैरिया से सुबह करीब 6.30 बजे गिरफ्तार किया. तीसरे आरोपी अभय कुमार भारती पुत्र रघुनाथ भारती निवासी झण्ड भारती के मठिया थाना बैरिया शुक्रवार की रात 9.10 बजे बीबी टोला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया था .

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

गिरफ्तार अभियुक्तों  में सबल सिंह नामजद अभियुक्त है तथा सुनील सिंह व अभय कुमार भारती का नाम विवेचना से प्रकाश में आया है . गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ  में अभियुक्त अभय भारती नें बताया कि दिनांक 05.07.2021 को तहसील बैरिया में जलेश्वर सिंह की हत्या करने के लिए सुनील सिंह व हरी सिंह के साथ मिलकर योजना बनी थी . उसने सुनील सिंह के कहने पर घटना वाले दिन जलेश्वर और उनकी कार की पहचान करवायी थी और घटना के बाद बैरिया तिराहे पर जाकर सुनील सिंह को बता दिया था कि घटना हो गयी है.

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और उनका पुलिस में भरोसा मजबूत हुआ है.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE