

सिकंदरपुर/बलिया। सिकंदरपुर में बुधवार को सुबह 8 घंटे तक हो रही अनवरत रिमझिम बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत प्रदान किया है. वही ग्रामीण अंचलों में खेती के कार्य में अचानक तेजी आ गई है. धान की रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. सभी किसान अपने खेतों की तैयारी व धान की रोपाई हेतु सक्रिय हो गए हैं. इसके चलते गांव में खेतिहर मजदूरों का अभाव पैदा हो गया है.
उधर, पानी के अभाव में रोपे गए धान उसके बेहन जो पीले पढ़ते जा रहे थे. बारिश के चलते हैं उन में जान आ गई है. पिछले कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी और हो रहे धूप से जनमानस बेहाल था. वही किसान वर्ग धान की रोपाई को लेकर चिंतित था, लेकिन अचानक बुधवार को सुबह से ही हो रही अनवरत रिमझिम बारिश से जहां आम जनमानस ने राहत की सांस लिया, वहीं किसानों के चेहरे पर खिल गए.
बलिया प्रतिनिधि के मुताबिक पिछले तीन-चार दिनों से जिले के कई इलाकों में रुक-रुक बरसात हो रही है. आसमान में बादल छाने, रुक-रुक बारिश होने और हवा चलने से मौसम में ठंडापन है. बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और कभी बूंदा-बांदी तो कभी रिमझिम बारिश होती रही. रुक-रुक कर हो रही बारिश से भीषण गर्मी से निजात मिलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है. रसड़ा के मंदा, कोटवारी, जाम, खड़सरा, नरला, अतरसुआं, अठिला आदि गांवों में स्थिति बदतर हो गई है. इसी क्रम में रतसर सेंट्रल बैंक से बाजार में डाकघर को जोड़ने वाली सड़क पर भारी जल जमाव के चलते पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है.

लेटेस्ट अपडेट
- कहीं रूक रूक कर, कहीं लगातार हो रही बारिश, किसानों के चेहरे खिले
- शिवरामपुर ढाले के पास कार्बाइन व राइफल समेत दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े
- खाकी बाबा मठ मानिकपुर में योगाभ्यास का समापन
- बजरंग क़ालेज में दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई, ननहुल व संदवापुर में भी प्रवेश शुरू
- राजेश कुमार ने सिकंदरपुर में एसडीएम का कार्यभार संभाला
- छितौनी में छत से गिरकर चार साल का मासूम घायल, जिला अस्पताल रेफऱ
- नींबू गांव में भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच जमकर चटकीं लाठियां, 14 घायल
- युवकों ने श्रमदान कर खपड़िया बाबा के आश्रम में की साफ सफाई
- अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बांसडीह एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया
- हत्या व लूट समेत कई मामलों में वांछित छह अपराधी गिरफ्तार
- मां के एकतरफा आशिकों ने रोड़ा बने बेटे का गला व गुप्तांग काटा
- अपने बच्चे में काबिलियत खोजें, उसकी तुलना अन्य बच्चे से कतई न करें
- तरस आती है ऐसे इंजीनियरों पर
- शादीशुदा सिरफिरे ने स्कूल जा रही छात्रा को गोली मार खुदकुशी कर लिया
- बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में