जब सिकंदरपुर में चौराहे पर खड़ी बस अचानक पीछे की तरफ लुढ़कने लगी….

सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार को देर रात बारात लेकर आई बस से उस समय गंभीर हादसा होते-होते टला, जब बारातियों को उतारकर ड्राइवर चौराहे के बीचो-बीच बस खड़ा करके किसी कार्यवश नीचे उतरा.  बस अचानक पीछे की तरफ लुढकती हुई चौराहे पर स्थित वाटर कूलर से टकरा गई. इस हादसे में वाटर कूलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं अगल-बगल मौजूद लोगों ने ड्राइवर की सहायता से किसी प्रकार बस का ब्रेक लगा उसे रोका.

 

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’