पौधे रोप, केक काट, मिठाई बांट की अखिलेश की लम्बी उम्र की कामना

बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से सपा कार्यालय बांसडीह स्थित सिनेमा हॉल पर शनिवार को मनाया गया, जिसमे सपा विधानसभा इकाई अध्यक्ष हरेंद्र सिंह द्वारा केक काटा गया व मिठाई बांटी गई. उनके लम्बी जीवन की कामना की गई.

वक्ताओं ने कहा कि आज अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा मजबूत हुई है. भारी संख्या में लोग सपा की सदस्यता ग्रहण किए हैं. चुनाव में जीत व हार लगी रहती है और फिर से सपा अखलेश यादव के नेतृत्व मे अच्छा प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर राणा सिंह, रविन्द्र सिंह, अशोक यादव, नंदलाल यादव, उमेश मिश्र, राकेश तिवारी छोटे, एजाज अहमद, अरविंद गांधी, पं. सुरेन्द्र तिवारी, अन्नू सिंह, सुभाष ओझा, लक्ष्मी यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे.

इसी क्रम में मझौवा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शनिवार को बलिया सदर के वरिष्ठ सपा नेता व बेलहरी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी उर्फ बबलू ने राज गुरुकुल विद्यापीठ पर पौधारोपण करके किया. कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 45 साल हो गए है. जैसा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पहले ही अपील की गई थी कि हर कार्यकर्ता कम से कम एक पौधा लगाकर अपने नेता का जम्नदिन मनाएगा. इस अवसर पर सपा नेता मृतुन्जय तिवारी ने स्कूल में पौधा रोपण कर अखिलेश यादव के जन्मदिन की बधाई के साथ स्वास्थ्य, दीर्घजीवन के साथ उनके भावी जीवन में सफलता के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की.

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’