सिकंदरपुर (बलिया)। हल्की बारिश आने पर भी स्थानीय सीएचसी के सामने पानी लग जाने से इलाज हेतु अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल होने के बावजूद भी अभी तक उसके गेट के सामने बन गए गड्ढे पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. नतीजतन पैदल आने जाने वाले मरीजों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रिक्शे तथा अन्य गाड़ियों से आने जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी तो बाइकों से जाने वाले मरीज तथा उनके परिजन गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं.