
बलिया। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के एक जुलाई से लागू होने के उपलक्ष्य में वाणिज्य कर विभाग द्वारा‘जीएसटी दिवस’ के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने फीता काटकर किया.
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता व व्यापारियों को जिलाधिकारी ने जीएसटी अधिनियम की सरल व्यवस्था व इसके पीछे मजबूत आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के सम्बन्ध में बताया. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सीएससी को रजिस्ट्रेशन या रिटर्न फाइलिंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षित करें. जिससे इसका सीधा लाभ छोटे या मझोले कस्बे के व्यापारियों तक भी पहुंचे. डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि जो भी व्यापारी अपनी समस्याओं के दृष्टिगत कार्यालय में क्रियाशील हेल्पडेस्क तक आते हैं, उनको पूरी संवेदनशीलता से सुनी जाय. उन्हें स्वयं भी इस कार्य को जीएसटी पोर्टल पर करने के लिए प्रेरित किया जाय. इस अवसर पर एडीएम मनोज सिंघल, मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, डिप्टी कमिश्नर केके श्रीवास्तव डिप्टी कमिनर, असिस्टेन्ट कमिनर जयन्त कुमार सिंह, आनंद कुमार, विवेक कुमार, दिलीप कुमार प्रियदर्शी सहित सभी वाणिज्य कर के अधिकारी कर्मचारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे.