
रेवती (बलिया)। शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के रतिछपरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जमकर चले लाठी-डंडे में दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच घायलों को उपचार हेतु सीएचसी रेवती पहुंचवाया.
मिली जानकारी के अनुसार परशुराम यादव एवं जितेंद्र यादव के बीच शनिवार को खेत की जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. जो मारपीट में तब्दील हो गया. जमकर चले लाठी-डंडे में एक पक्ष के परशुराम यादव (70वर्ष), अजय यादव (20 वर्ष) पुत्र राजेंद्र यादव, द्रौपदी देवी (70 वर्ष) पत्नी परशुराम यादव, अजीत (12) पुत्र उमेश यादव, सीता देवी (40 वर्ष) पत्नी राजेंद्र यादव तथा दूसरे पक्ष के श्रीभगवान यादव (15 वर्ष) पुत्र हरि यादव, कुमारी इन्दू (18 वर्ष) पुत्री हरि यादव तथा चिंता देवी पत्नी जितेंद्र घायल हो गईं.