बाहर से दुकान का ताला बन्द, भीतर से हजारों का सामान गायब

रेवती (बलिया)। नगर के सुपर मार्केट गली नं. दो में स्थित वीडियो व प्रिटिंग प्रेस की दुकान में शुक्रवार की रात बाहर तो बंद ताला लटका रहा, मगर अंदर से सारा सामान चोरों द्वारा गायब कर दिया गया.
संतोष शर्मा की हर्षित नाम से वीडीओ मिक्सिंग व प्रिटिंग प्रेस की दुकान है. शुक्रवार की शाम सन्तोष प्रतिदिन की तरह  बाहर से ताला बंद कर घर चला गया. शनिवार को सुबह 10 बजे दुकान पहुंचा और ज्यों ही ताला खोला तो अन्दर का नजारा देख दंग रह गया. दुकान के अन्दर का इन्वर्टर, बैट्री, प्रिन्टर, लैपटाप, स्टेबलाजर व कुछ नगदी सहित करीब 60 हजार रुपये का सामान गायब था.
संतोष का कहना है कि दुकान के तालें की तीन चाभियां हैं, दो उसके पास व एक दुकान में काम करने वाले राहुल व नीरज के पास रहती हैं. संतोष द्वारा इस संबंध मे दो लोगों को नामजद करते स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गयी है. पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है.

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’