रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव स्थित मोबाइल टॉवर के बैटरी बैंक को चोरों ने मंगलवार की रात्रि में उड़ा दिया. चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
नागपुर स्थित मोबाइल टॉवर पर वोडाफोन, आइडिया, यूनिनार टॉवर लगा हुआ है. रात्रि में चोरों ने चाहरदीवारी का तार काटकर एवं कमरे का ताला धारधार हथियार से काटकर कमरे में रखे एक पावर बैंक बैटरी, जिसमें 24 बैटरियां होती हैं, हाथ साफ कर दिया. चोरी का पता तब चला तब टॉवर ने काम करना बंद कर दिया.
टॉवर बंद होने पर देख रेख करने वालों ने देखा तो कि बाउंड्रीवाल एवं कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा बैटरी बैंक गायब था. रात्रि में टॉवर पर कोई मौजूद नहीं रहता था. निशा कंपनी के सुपरवाइजर विक्रम सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस में तहरीर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.