रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के लबकरा निवासी पत्रकार सुरेश तिवारी की धर्मपत्नी मंजू तिवारी (44 वर्ष) के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी.
शनिवार को मंजू तिवारी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. परिजन उन्हें मऊ ले जा रहे थे कि रतनपुरा के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्रकार इश्तियाक अहमद, प्रदीप आर्य, आलोक पाण्डेय, शकील अहमद अंसारी, संतोष कुमार सिंह, आशुतोष पाण्डेय, संजय शर्मा, शिवानन्द जायसवाल, आरिफ अहमद, तनवीर अहमद, पिंटू सिंह, हरेन्द्र वर्मा, मतलूब अहमद, जफर अहमद आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.