राघोपुर चट्टी पर सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे जख्मी

रसड़ा (बलिया)। नगरा – रसड़ा  मार्ग पर  राघोपुर चट्टी के समीप चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया. उभाव थाना के मालीपुर निवासी भानमती (60  वर्ष) व  पंकज (22 वर्ष) बाइक से रसड़ा आ रहे थे. इसी दौरान रसड़ा  की तरफ से जा रही चार पहिया वाहन उन्हें धक्का मारते हुए भाग निकल गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’