बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित ठाकुर जी मंदिर के महन्थ रामजी दास उर्फ़ नागा बाबा की देख रेख में रविवार को भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम व बहन सुभद्रा की भव्य झांकी गाजे बाजे के साथ निकाली गयी.
मनोहारी झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही. भगवन की शोभा यात्रा में लम्बे पताके व जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. इंस्पेक्टर उभांव जयचन्द भारती के देखरेख में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. भक्त जनों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम व बहन सुभद्रा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए. शोभा यात्रा पूरे नगर भ्रमण के उपरान्त अपने गंतव्य तक पहुँचकर समाप्त हो गयी.