मकबरा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के पंदह गांव में अराजक तत्वों ने मंगलवार की रात में प्राचीन मकबरा के गुंबद तोड़ दिया, जिससे गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में कमर इकबाल अंसारी ने पुलिस को तहरीर दे दिया है.

तहरीर के अनुसार एक सप्ताह पूर्व भी उंन्हीं तत्वों ने मकबरे के कुछ भाग को क्षतिग्रस्त कर दिया था. पंदह गांव के पश्चिम तरफ मुस्लिम समुदाय के कर्बला की जमीन है, उसकी जमीन में एक प्राचीन मकबरा भी स्थित है. मंगलवार की रात में किसी समय अराजक तत्व वहां पहुंचकर मकबरा के चारों मीनार को तोड़ दिया. सुबह इस बारे में पता चलने पर दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मीनारों को देखा. अराजक तत्वों के इस कृत्य की लोगों ने निंदा की. साथ ही उन्हे पकड़ सजा देने की मांग की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’