सिकंदरपुर (बलिया)। ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के साथ यहां 25 जून को निकलने वाले जुलूस की विभिन्न तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जुलूस के साथ निकाली जाने वाले महावीर जी की मूर्तियों व झांकियों को सजाने का काम कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, जबकि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जुलूस के गुजरने के मार्गों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की बेहतर साफ-सफाई के साथ ही उन पर पड़े और अवरोधों को हटाने का काम भी जारी है.
उधर विद्युत विभाग द्वारा अवर अभियंता श्याम अवध यादव की देखरेख में नगर के जर्जर तारों को बदलने एवं ढीले तारों को कसने का भी काम तेजी से जारी है. इसी के साथ नगर के प्रायः सभी महावीरी अखाड़ों द्वारा जुलूस के विभिन्न व्यवस्थाएँ भी की जा रही है, जिससे की ऐन मौके पर कोई व्यवधान ना पड़े.