बलिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के हज 2017 की यात्रा पर जाने वाले समस्त हज यात्रियों से कहा है कि 05 जुलाई, 2017 को मदरसा, जामियां अरबिया मिफताहुल उलूम, गुदरी बाजार पर प्रातः 08 बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण तथा टीकाकरण में भाग लेना सुनिश्चित करें. अधिक जानकारी कार्यालय अथवा हज ट्रेनर मुमताज अहमद (मोबाइल नंबर-9415843964) से प्राप्त की जा सकती है