सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा में 93 यूपी बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग तीन हजार एनसीसी कैंडेटों, अधिकारियों, एनसीओ जेसीओ तथा सिविल स्टाफ ने भाग लिया.
13 जून से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में 90 तथा 93 यूपी बटालियन के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. आज योग दिवस के अवसर पर बटालियन में सभी नामांकित कैडेटो को योगकुशल प्रशिक्षकों श्रीप्रकाश पांडेय, नम्रता तिवारी द्वारा योग कराया गया. इसके लिए विशेष रूप से सभी नामांकित कैडेटो को योग दिवस के दिन प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया था.
योग का यह कार्यक्रम प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर 8:00 बजे तक एक घंटा चला. योग शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल संदीप नयन ने योग तथा इससे होने वाले लाभ को विस्तार से बताया. इस मौके पर इंटर कॉलेज सुखपुरा के प्रबंधक दिनेश चंद्र सिंह, मेजर अरविन्द नेत्र पांडे, कैप्टन सत्येंद्र पांडे, लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह, एनसीसी अधिकारी संतोष कुमार यादव, सूबेदार मेजर नवीनचंद्र, सूबेदार रमेश सिंह, अजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे.