सादुलपुर। आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ में योग आचार्य जगदीश पूनियां के मार्ग दर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योगाचार्य ने बच्चों को योग का महत्व बताया व दैनिक जीवन में योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक अनुशासन में योग को सहायक बताया.
साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रचार प्रसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों को पुरानी विलुप्त होती हुई संस्कृति को पुनर्जागृत करने का एक प्रयास बताया. इस अवसर पर संस्था के प्रधान राम प्रताप पूनियां, सरंक्षिका आशा देवी पूनियां, निदेशक कौशल कुमार पूनियां, प्रशासक महेंद्र नेहरा, स्कूल के निदेशक विनय कुमार तिवारी, प्रबंधक सुधन जड़िया, प्राचार्या अनिता सिहाग व समस्त स्टाफ ने योग के गुणों के बारे में आचार्य से जानकारी प्राप्त की. सभी छात्र छात्राओं ने योग के महत्व को समझा व अपने जीवन में अपनाने का प्रण लिया. इस अवसर पर संस्था संरक्षिका आशा देवी ने योगाचार्य को धन्यवाद दिया व निदेशक कौशल पूनियां ने आभार जताया.