ट्रांसफॉर्मर ठीक करते समय चालू हुई आपूर्ति, लाइनमैन झुलसा

तीसरी बार बैरिया मे हुयी ऐसी घटना

बैरिया (बलिया)।स्थानीय कस्बा स्थित शीतगृह में लगे 400 केबीए के ट्रांसफॉर्मर को ठीक करते समय अकस्मात आपूर्ति चालू हो जाने से विभाग द्वारा रखा गया प्राइवेट लाइनमैन जयप्रकाश यादव ऊर्फ सोल्डर गम्भीर रूप से झुलस गया. वहां उपस्थित लोग उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गये. वहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था मे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. सोल्डर जिला अस्पताल मे जिन्दगी मौत से जूझ रहा है.

बता दे कि लाइन मैन द्वारा ब्रेक डाउन लेकर काम करते समय आपूर्ति चालू हो जाने की बैरिया मे यह तीसरी घटना है. पिछली दो बार तो लाइन मैनों की मौत तक हो गई थी. बैरिया कस्बे के दो तिहाई हिस्से में आपूर्ति करने वाला ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया तो उसे ठीक करने के लिये ब्रेक डाउन लेकर सोल्डर काम कर रहा था. घटना के बाद से उपकेन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात लाइन मैन रामजी हट गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में काफी भीड इकट्ठा हो गयी थी. वहां उपस्थित कांग्रेस नेता सीबी मिश्र का कहना है कि घटना की सूचना देने के लिये जेई, एसडीओ व अधिशासी अभियन्ता का बार बार नम्बर मिलाया जा रहा है, लेकिन वह लोग बहानेबाजी कर रहे हैं .

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’