
बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
देवघर। सावन के दूसरे सोमवार को शिवगंगा में डूबने से बलिया जिले के गांव बरही पांडेयपुर के रहने वाले कांवरिया राकेश पांडेय की मौत हो गई. राकेश के मामा संतोष राय ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे वह नहाने के लिए आरती घाट के पास उतरा था. डुबकी लगाने के बाद काफी देर तक वह निकला नहीं तो आशंका होने पर मदद के लिए गुहार लगाई गई.
इसे भी पढ़ें – घाघरा के छाड़न में पलटी नाव, सवा दर्जन की जान सांसत में
ऊपर ही जाली लगने से पानी कम होने का भ्रम
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसके बाद शिवगंगा में मौजूद गोताखोर पहुंचे और उसे बाहर निकाले. उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वहां डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस की टीम पहुंची, किंतु मृतक का पोस्टमार्टम किये बिना परिजन शव लेकर घर निकल गये. इस संबंध में सदर अस्पताल प्रबंधन व पुलिस ने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. मृतक के मामा संतोष के अनुसार शिवगंगा में जाली पानी के ऊपर लगा हुआ है, इससे पानी कम होने का भ्रम रहता है.
इसे भी पढ़ें – गंगा नदी में डूबने से किशोर की मौत
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें