ससुर को घर छोड़ने जा रहे दामाद की मौत

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा ढाले के समीप सोमवार की देर रात कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
कोतवाली क्षेत्र के तिखमपुर निवासी शशिभूषण पांडेय (45) के घर उनके चचेरे भाई का तिलक था. जिसमें शशिभूषण की सुसराल हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड से उनके ससुर राजेंद्र तिवारी शामिल होने आए थे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शशिभूषण अपनी कार से चालक के साथ अपने ससुराल सीताकुंड ससुर को छोड़ने के लिए जा रहे थे. अभी वे शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा ढाले के समीप पहुंचे ही थे कि इसी बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ससुर तथा दमाद गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीखमपुर निवासी दामाद शशिभूषण पांडेय की मौत हो गई, जबकि उनके ससुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’