सिकन्दरपुर ( बलिया) । क्षेत्र के डूंहा बिहरा गांव के लोगों की एक बैठक श्री वनखंडी नाथ मठ के प्रांगण में हुई. इसमें पाक सीमा पर भारतीय सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रशंसा की गई. साथ ही भारतीय रक्षा दल का गठन कर सेना सहायता अनुदान कोष हेतु धन इकट्ठा कर रक्षा मंत्रालय को भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक में श्री चैतन्य ब्रह्मचारी को संगठन का संचालक बनाया गया, सत्य नारायण यादव को सहसंचालक, कविंदर वर्मा सचिव व अजीत नारायण को कोषाध्यक्ष चुना गया.संचालक श्री चैतन्य ब्रह्मचारी ने बताया कि रक्षा दल में कुल 30 सदस्य शामिल हैं. ये युवा सदस्य गांव में घूम कर प्रत्येक परिवार से सेना सहायता कोष के लिए रोजाना एक-एक रुपया इकट्ठा करेंगे . इकट्ठा धन को एक माह बाद रक्षा मंत्रालय को भेज दिया जाएगा. बताया कि धन संग्रह का यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा. साथ ही इस काम को अन्य गांव में भी शुरू किया जाएगा.अध्यक्षता नवतेज ब्रम्ह श्री ने किया.