बलिया। विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तहसीलवार व उपकेंद्रवार अधिकारियों को उनके इन सरकारी नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं. रसड़ा व बेल्थरा तहसील की समस्या के लिए अधिशासी अभियंता आरए प्रसाद 9450963746 , एसडीओ रसड़ा रामपाल सिंह 9450963759 व बेल्थरारोड के मिथिलेश यादव 9450963760 पर कॉल कर सकते हैं.
बैरिया व बलिया तहसील क्षेत्र की विद्युत समस्या के लिए एक्सईएन हरिशंकर 9450963747 को शिकायत कर सकते है. एसडीओ बलिया आशीष 9450963761 , बैरिया के उमेश कुमार 9450963762 व चितबड़ागांव, रतसर व फेफना के एसडीओ आशीष कुमार चौहान को 9450963763 पर अपनी शिकायत कर सकते है.
सिकन्दरपुर व बांसडीह तहसील की विद्युत समस्या के लिए एक्सईएन राजीव भारती 8004931737 , एसडीओ सिकन्दरपुर वीरेंद्र यादव 9450963757 व बांसडीह एसडीओ मनिका प्रसाद 9450963758 पर फोन कर समस्या का समाधान पा सकते हैं.
इसी क्रम में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 5 जून को कैम्प लगाकर बिलम्बित छूट का लाभ लेते हुए अधिभार जमा करने, नए कनेक्शन लेने, कनेक्शन की स्थिति बदलने आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी. अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने बताया कि 5 जून को शंकरपुर, बैरिया व चितबड़ागांव में कैंप लगेगा.