रसड़ा (बलिया)| श्रीनाथ बाबा मठ पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में सुभासपा कार्यकर्ता के साथ उपजिलाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की घटना निंदा करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की गई.
वक्ताओं ने कहा कि पटना गांव में भीषण आगलगी से आधा दर्जन परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को विवश है. आगलगी पीड़ितों का हाल चाल लेने उप जिलाधिकारी द्वारा काफी देर से पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश राजभर से वार्ता के दौरान बदसूलकी किये जाने पर आक्रोश जताया. पार्टी उपजिलाधिकारी के अमानवीय कृत्यों को निंदा करती है. उनके स्थानांतरण के लिये पार्टी मुख्यमंत्री के यहां पंत्र लिखेगी. वक्ताओं ने फायर ब्रिगेड के कारगुजारियों की भी जांच की मांग किया. इस बैठक में रोशन राजभर, परशुराम राजभर, शिवकुमार राजभर, वीरेन्द्र राजभर, अंजनी राजभर, शिवशंकर राजभर आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता डॉ. श्रीभगवान एवम संचालन हीरा राजभर ने किया.