उजियार तिराहे पर तीन पेटी तो सुल्तानपुर पलानी में शराब की जखीरा बरामद

भरौली/रसड़ा (बलिया)| शनिवार की शाम देशी दारू संग एक युवक गिरफ्तार नरही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उधऱ, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पलानी गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप समेत छह सौ पेटी लाखों रुपयो के  गोवा निर्मित अंग्रेजी शराब को  एक घर में रखते हुए पकड़ा. अंधेरे का लाभ उठा कर ड्राइवर समेत शराब माफिया पुलिस को  चकमा देकर भागने में सफल रहे.  पुलिस ने रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है.

भरौली प्रतिनिधि के मुताबिक शनिवार की शाम नरही थाने पर तैनात एसआई श्रीकांत अपने हमराही सिपाही संदीप विश्वकर्मा के साथ  उजियार तिराहा के पास रूटिंग वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच एक युवक सवारी गाड़ी से बैग के साथ उतरा. पुलिस को देख वह युवक भागने लगा. उसे भागता देख पुलिस को शक हुआ. सिपाही संदीप विश्वकर्मा ने दौड़ कर उस युवक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उस युवक के पास हरियाणा निर्मित तीन पेटी देशी दारू बरामद हुआ. पूछताछ के बाद उसने अपना नाम भारत सिंह पुत्र वीरेंदर सिंह ग्राम कोड़री थाना औद्योगिक नगर जनपद बक्सर (बिहार) बताया. वहीं नरही पुलिस ने उक्त युवक को धारा 60 इ एक्स एक्ट के तहत रिपोर्ट पजीकृत कर जेल भेज दिया.

उधऱ, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पलानी गांव निवासी घनश्याम यादव के दरवाजे पर  पिकअप डब्लू बी 23 बी / 6014 से गोवा निर्मित शराब उत्तर रही थी. रात 11 बजे मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अविनाश कुमार सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ घेराबंदी कर छापा मार दिए. छापेमारी देख शराब माफिया समेत ड्राइवर अँधेरे ला लाभ उठा कर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने पिकअप समेत घर में रखे दारु को बरामद कर लिया. पुलिस ने इतनी भारी मात्रा में शराब पकड़ बहुत बड़ी सफलता प्राप्त किया. इस छापेमारी में एसएसआई अशोक कुमार पाण्डेय, प्रह्लाद, अविनाश यादव, इजहार खा, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, राजेश आदि शामिल रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’