बिना डीजल पेट्रोल के चलने वाले जेनरेटर के नाम पर लाखों ऐंठा, अब जेल गया

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के कई लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की जालसाजी कर  बिना डीज़ल पेट्रोल के जनरेटर बेचने के आरोपी विजय शर्मा को बृहस्पतिवार को उभांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसका भाई संजय पुलिस की पकड़ से बाहर है. उभांव पुलिस ने विभिन्न घटनाओं में वांछिंत चार लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत करवायी की है

उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा जमालुदीनपुर निवासी विजय कुमार शर्मा व उसका भाई संजय शर्मा  पुत्रगण सुखदेव शर्मा, लोगों को बिना डीज़ल पेट्रोल के चलने वाला जेनरेटर की बात कह कर नगर के अम्बेडकरपुरी बस स्टेशन निवासी धीरेन्द्र भारती से 80 हजार,  बाघवाली गली निवासी आशुतोष मौर्या से 65 हजार, मु0 दानिश से 50 हजार व उभांव निवासी मु0 सलाह से 50 हजार रुपये ले लिया.

कई महीने बीत जाने के बाद पीड़ित उक्त जालसाजों को ढूंढ़ने लगे, तो वे लापता मिले. इसके बाद उभांव थाने में तहरीर दी गई. उभांव पुलिस ने विजय शर्मा को बृहस्पतिवार को नगर के शिव मंदिर गिरफ्तार कर लिया तथा जालसाजी की धारा 406, 49 67 आदि के तहत  जेल भेज दिया. बताया जाता है कि भुक्तभोगियों को इसने इंडियन बैंक का फर्जी चेक भी दिया था. इस मामले में इसका सगा भाई संजय भी आरोपी है, जो अभी फरार है.

इसी क्रम में उभांव पुलिस ने विभिन्न घटनाओं में वांछिंत चार लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत करवायी की है. इसकी जानकारी देते हुए उभांव इंस्पेक्टर जयचन्द भारती ने बताया कि अशोक यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी परसिया थाना नगरा, बृजेश यादव पुत्र चन्द्रप्रकाश यादव निवासी जमुआव थाना उभांव, शैलेश यादव पुत्र शिवलोचन यादव निवासी जमुआव थाना उभांव व आदित्य उर्फ़ मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार जो लूट, छिनैती व अन्य घटनाओं में वांछित हैं. इनके खिलाफ यह करवाई की गयी है.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE