साइकिल खरीदने के पैसे चौकीदारों को अब तक नहीं मिले

रसड़ा (बलिया)| श्रीनाथ मठ पर ग्रामीण चौकीदार अधिकार मोर्चा संघ की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के थाना इकाई अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि थानों पर चौकीदारों का वेतन माह अक्टूबर से मई तक अनियमित है. सत्र 2016 में नई साइकिल खरीदने के लिये 3,355 रुपये एवम मरम्मत हेतु 1,320 रुपये अब तक नसीब नहीं हुआ. चौकीदारों को पहचानपत्र की आवश्यकता है, जो कुछ लोगों का ही बना है.

अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष शारदानन्द पासवान ने कहा कि अनियमितताओं को दूर करने के लिये सभी चौकीदार अपने थाना इकाई अध्यक्षों को नियुक्ति प्रमाण पत्र स्टेट बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड एवं फोटो पाच जून तक जमा कर दे. बैठक में उमाशंकर यादव, हरी पासवान, सुरेन्द्र राजभर, श्रीकान्त, महेन्द्र राजभर, अशोक कुमार, संजीव कुमार, भृगुनाथ, बीरेन्द्र राम, बबलू यादव, चन्द्रदेव चौहान, जयप्रकाश चौहान आदि उपस्थित रहे. संचालन तेज बहादुर यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’