तालिबपुर में खुली बैठक मे भी नहीं बन पायी राशनकार्ड की बात
बैरिया (बलिया)। ग्राम पंचायत तालिबपुर में मंगलवार को अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्ड सत्यापन के लिये खुली बैठक हुई. जिसमें ग्रामीण इकट्ठा हुए, लेकिन सत्यापन कार्य कुछ ही देर चलने के बाद हल्ला गुल्ला होने पर प्रधान व सचिव ने सत्यापन कार्य बीच में ही रोक दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि जब प्रधान व सचिव से पात्रता के बाबत सवाल पूछे गये तो दोनो लोग समझाने की बजाय यह कह कर कन्नी काट गये कि दरवाजे दरवाजे घूम कर सत्यापन कराया जायेगा. कई लोग जिनका नाम अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी सूची में था. इस सूची मे नहीं होने पर गड़बड़ी का ठीकरा प्रधान पर ही फोड़े. बैठक में प्रधान ब्रजेश सिंह, सचिव अजय सिंह व चन्द्रहास तिवारी, छन्नू सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, कमल सिंह, राजेश गोंड, रामेश्वर सिंह, त्रिपुरारी सिंह आदि काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे.