

रसड़ा (बलिया)| सनफ्लावर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई इण्टरमीडिएट की 2017 परीक्षा फल का परिणाम पंचानबे प्रतिशत रहा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने सम्मानित भी किया.
उत्कर्ष प्रताप सिंह 89 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्नेहा बर्नवाल ने 81 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. ब्रम्हानंद यादव ने रसायन विज्ञान में 95 अंक एवं उत्कर्ष प्रकाश सिंह व ओम प्रकाश यादव ने भौतिक विज्ञान में 95 अंक पाप्त किया. इसके साथ साथ विद्यालय के अधिकांश छात्र छात्राओ ने 80 प्रतिशत ने अधिक अंक प्राप्त किया. प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह एवं प्रशासक नन्दलाल मौर्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया. प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव ने शिक्षकों के साथ साथ बच्चों को बधाई दिया.
