शास्त्री के 15 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोडी

बैरिया(बलिया)। स्थानीय द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा संचालित आचार्य व शास्त्री की परीक्षा मे 15 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक डा अरविन्द कुमार राय ने बताया कि हमारे यहाँ के कुल 386 परीक्षार्थियों मे से शास्त्री प्रथम मे 8 द्वितीय मे 3 व तृतीय मे 4 कुल 15 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. डा राय ने बताया कि देव भाषा को संरक्षित करने के उद्देश्यों के अभियान मे परीक्षा सुचिता पूर्ण सम्पन्न कराना हमारा हमेशा से उद्देश्य रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’