सपा की बैठक में प्रदेश भाजपा सरकार की निन्दा

पंदह( बलिया)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को सिकन्दरपुर डाकबंगला में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुई पार्टी के सिकन्दरपुर विधान सभा अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं बढ़ गयी हैं. कानून व्यवस्था के नाम पर केवल नागरिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. विगत 2 महीने में प्रदेश को छोड़ जिले में ही देखा जाए तो आधा दर्जन से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में करवाई करने में भी कतरा रही है. जबकि वही प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल दोषारोपण करने में लगे हुए हैं. आज प्रदेश में जब राजनीतिक व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की बात कैसे किया जा सकता है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आंदोलन के लिए कमर कस कर खड़े रहने की बात कही. कहां कि जब भी पार्टी केंद्रीय नेतृत्व का आदेश होगा हम सड़क पर उतर जाना है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को 15 जून तक खत्म कर लेने का आवाहन करते हुए सक्रिय सदस्यों को पार्टी की नीतियों व प्रदेश सरकार सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक के अंत में समाजवादी पार्टी बैरिया विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुमेर सिंह की हत्या पर दो मिनट का मौन रखकर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा हत्यारो के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. बैठक में अनंत मिश्रा ,शिव जी त्यागी ,मदन राय, हरेंद्र पासवान, संजय यादव ,भीम यादव , भीष्म यादव ,चंद्रमा यादव, लाल बाबू यादव, खुर्शीद आलम ,नमो नारायण सिंह, अमरनाथ ,रविंदर यादव ,हिरामण यादव ,देव नारायण यादव ,अशोक सिंह ,सुनील सिंह ,हरे कृष्ण सिंह सहित काफी संख्या मे सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे .

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’