नवागत डीएम सुरेन्द्र विक्रम ने संभाला कार्यभार

बलिया। नवागत जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. 2005 बैच के आईएस अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम वर्ष 2012-13 में चित्रकूट, 2013-14 में लखीमपुर खीरी व 2014-15 में चन्दौली के जिलाधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं. लखनऊ में विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रानिक रहे नवागत जिलाधिकारी ने इलाहाबाद से शिक्षा ग्रहण की है. फैजाबाद के मूल निवासी सुरेन्द्र विक्रम की प्राथमिकता बेहतर गर्वनेंस है.
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया में बाढ़ एवं कटान की समस्या प्रमुख है, जिस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव की भी विशेष प्राथमिकता होगी. लॉ एण्ड आर्डर को बेहतर करने की दिशा में हर संभव काम होगा. कार्यभार ग्रहण के दौरान एडीएम मनोज कुमार सिंघल, सीआरओ बी.राम, सिटी मजिस्‍ट्रेट रामगोपाल सिंह, मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, एटीओ मु. करीम के साथ ट्रेजरी के कर्मचारी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’