बांसडीह (बलिया)। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. आए दिन हत्या, चोरी, लूट हो रही है. केवल खोखले वादे वाली व झूठ बोलने वाली सरकार से जनता परेशान है. समाजवादी पार्टी के लोगों की हत्या हो रही है और सरकार है कि चुपचाप तमाशा देख रही है. उक्त बातें प्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता व बांसडीह के विधायक रामगोविंद चौधरी ने कही. सोमवार को वे बांसडीह में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि बीती रात बैरिया के सपा नेता सुमेर सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक महीने के अन्दर बलिया में कई हत्याएं हो चुकी हैं. केवल ढकोसले बाजी से काम नहीं चलेगा. हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. हमने छह माह सरकार को काम करने के लिए समय दिए हैं. कोई भी जनहित के कार्य यह सरकार नहीं कर रही है. केवल झूठ और फरेब की सरकार है. अधिकारी बेलगाम हैं. मीडिया इस बात को अब क्यो नही टीवी पर दिखा रहा है. अब हम चुप नहीं बैठेंगे. लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे. बैठक के अंत मारे गए सपा नेता सुमेर सिंह, राजेश गुप्ता राजू के प्रति दो मिनट का शोक व्यक्त किया गया और हत्याओं की निंदा की गई. साथ ही जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई. बैठक में रामराज तिवारी, श्यामबहादुर सिंह, रविन्द्र सिंह, सुनील मौर्या, श्री निवास मिश्र, अशोक यादव, रामशंकर यादव, प्रदीप गुप्ता, डॉ. जगदीश, राकेश तिवारी छोटे, राजू सिंह प्रधान, अनिल यादव, छितेस्वर सिंह, राणा सिंह आदि मौजूद रहे. संचालन हरेंद्र सिंह ने किया.