पंदह (बलिया)। नवानगर विकासखंड के ग्राम सभा चक्खान के बंगरा गांव में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को खुले से शौच मुक्त करने हेतु गांव के लोगो को जागरूक किया गया. खुले से शौच मुक्त कराने के लिए गांव के लोगों में उत्साह देखने को मिला. पहली मीटिंग के दौरान ही कई लोगों द्वारा आज ही गड्ढा खुदवाने की बात कही गई तथा अधिकारियों और कर्मचारियों तथा प्रधान की देखरेख में ही कई घरों का गड्ढा भी खुदवाया गया. इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार वर्मा ने गांव वासियो को गन्दगी से होने वाले रोगों के बारे में विस्तृत रूप से बताया. साथ ही साथ गांव को खुले से शौच मुक्त करने का संकल्प दिलाया. स्टेट लेवल सी एल टी एस चैंपियन अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा गांव को ट्रिगर किया गया. वही ग्रामसभा चक्खान के प्रधान द्वारा ग्राम वासियों से गांव को खुले से शौच मुक्त कराने के लिए सहयोग देने की अपील की गयी. इस दौरान अशरफ अली, विनोद गुप्ता, वीरेंद्र, मिथिलेश, धीरज मिश्रा, मंजीत कुमार, ग्राम प्रधान श्रीमति शकुन्तला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामु चौहान, डॉ अजय कुमार, पप्पू, कबिलास, तेजबहादुर,गजाधर, शिवचंद्र, अरविंद खरवार,देवंती, मूरतिया, तेतरी, सहित सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी,व गांव वासी उपस्थित रहे.