रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती सहतवार मुख्य मार्ग पर पचरुखी देवी मंदिर के सामने शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे ट्रैक्टर की ट्राली और टेंपो में टक्कर होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीँ दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतको में एक 13 वर्षीय किशोर तथा 31 वर्षीय युवक शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सहतवार की तरफ से आ रही सवारियों से भरी एक टेंपो गायघाट होते हुए मुंडन संस्कार में पचरुखिया की तरफ जा रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर जो रेवती से सहतवार की तरफ जा रही थी. आज सुबह तकरीबन 6:30 बजे पचरूखा देवी मंदिर के सामने टकरा गई. जिसकी वजह से टेंपो में सवार टेंपो ड्राइवर अंगद पासवान उम्र 31 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर पासवान निवासी शकुल छपरा एवं सूरज पासवान उम्र 13 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विजय पासवान निवासी सहतवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. टैंपू में सवार लहसिया देवी 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय शिव नारायण पासवान एवं छोटू पासवान पुत्र स्वर्गीय विजय पासवान निवासी सहतवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिये सीएचसी रेवती लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उन दोनों की गंभीर स्थिति बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल को बचाने में टेंपो चालक ट्रैक्टर की ट्राली से भिड़ गया. जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर रेवती थानाध्यक्ष शशि मौली पांडे अपने मातहतों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये.