गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद की विधायक अलका राय ने सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह से लखनऊ में मुलाकात किया. अलका राय ने मंत्री से विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर सेमरा गांव में गंगा नदी से होने वाले कटान को रोकने के संबंध में चर्चा की तथा इससे संबंधित एक पत्रक भी सिंचाई मंत्री को सौंपा.
अलका राय ने पत्र के माध्यम से बताया कि वर्ष 2016 की बाढ़ के पश्चात वहां पर पूर्व में कराये गये कटाव निरोधक कार्य तीन-चार जगह पर पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गये है. जिससे गांव की लगभग दो हेक्टेयर जमीन, कई घर व ग्रामीण सम्पर्क मार्ग कटकर गंगा नदी में विलीन हो गया है. वर्तमान में सेमरा गांव का अस्तित्व ही गंगा नदी के कटान से खतरे में है. उन्होंने सिंचार्इ मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि इस कटान को रोकने का जल्द से जल्द कोई ठोस उपाय निकाला जाए, ताकि ऐतिहासिक शेरपुर सेमरा गांव के अस्तित्व की सुरक्षा हो सके.