बलिया। बलिया-भरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर माल्देपुर के पास गुरुवार की सुबह हाईटेंशन तार के संपर्क आने से ट्रक पल भर में आग का गोला बन गया. लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को शांत किया, तब तक सब कुछ जल गया था. इससे इस मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी.
गुड़गांव से ट्रक चालक दीपक कुमार बिहार बाइक लेकर रहा था. इधर से जाते समय उसे कबाड़ लोड करना था. इसके लिए वह शहर के बाहर माल्देपुर में एक कबाड़ की दुकान के पास अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रक आ गया. देखते ही देखते वह जल उठा. बगल में स्थित हीरो बाइक के एजेंसी में आग बुझाने को लगे उपकरण का प्रयोग कर्मचारी किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. इनके बिलंब से पहुंचने के कारण ट्रक जल कर राख हो गया. इससे दोनों तरफ वाहन रूक गए थे. जिससे जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही. इस आग में ट्रक पूरी तरह से जल गया. चालक ने इसकी जानकारी तत्काल गाड़ी मालिक को गुड़गांव में अपने मालिक को दी.