गाजीपुर। जनपद में गुरुवार को मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल के पास कटान से पुल का उत्तरी सिरा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते पूरे दिन वाहनों का आवागमन ठप रहा. देर शाम तक कर्मी मरम्मत कर पुल को चालू करने में लगे हुए थे. मुहम्मदाबाद क्षेत्र से जमानियां तहसील के गांवों के अलावा बिहार प्रान्त के अनेक जगहों पर आवागमन करने के लिए शासन की ओर से बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर करीब डेढ़ दशक पूर्व पीपा पुल का निर्माण कराया गया. इस वर्ष प्राकृतिक कारण से पुल दो भाग में बनाया गया है. रामपुर सिरे की ओर केवल बालू का टीला होने से आए दिन गंगा के पानी में तेज बहाव होने या तेज हवा चलने से कटान की समस्या पैदा हो जा रही है. इस वर्ष कटान के चलते इस पीपा पुल से आवागमन कई बार बंद हो चुका है.