बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया) । घाघरा नदी का पानी धीमी गति से लगातार बढ़ाव पर है. सीसोटार के मगही, लीलकर व खरीद दियारे में धीमी गति से कटान जारी है. उधर डूहां स्थित श्रीवनखंडी नाथ मठ की सुरक्षा के लिए कराई गई पीचिंग के बावजूद बाढ़ का पानी उसकी दीवालों से सटकर बहा रहा है. वैसे कटान के मामले में गंगा भी पीछे नहीं है, मगर उसका मिजाज जरा शांत है.
इसे भी पढ़ें – उफनती घाघरा में आधी रात पलटी नाव, आधा दर्जन बहे
लीलकर, मगही व खरीद दियारे में उपजाऊ भूमि नदी में समाहित
दियारा लीलकर, मगही व खरीद में करीब 15 डिसमिल उपजाऊ भूमि परवल, धान, गन्ना आदि फसलों सहित काटकर नदी में समाहित हो गई है. प्राचीन वनखंडीनाथ मठ डूहा की कटान से सुरक्षा के लिए चार माह पूर्व पिचिंग कराया गया था. मानक के अनुसार काम नहीं होने से पिचिंग व बंधी में लगाए गए अधिकांश जियो बैग या तो नीचे दब गए हैं अथवा बह गए हैं. जिससे मठ भवन पर पूर्व की भांति ही खतरा मंडराने लगा है. नदी के पानी को मठ भवन तक नहीं जाने देने के उद्देश्य से पिचिंग के दौरान जिओ बैग द्वारा बनाई गई बंधी नीचे दब गई है. कहीं कहीं बोरियों के हट जाने से बने गैपिंग से होकर पानी मठ भवन तक पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें – जलस्तर में वृद्धि के साथ घाघरा पूरे फॉर्म में, गंगा-टोंस से भी संकट गहराया
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.