भरौली (बलिया)। गुरुवार की दोपहर जीप की चपेट में आऩे से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई. गौरतलब है कि बैरिया लालगजं मार्ग पर गुरुवार की दोपहर मार्शल जीप की चपेट में आऩे से बाइक सवार की भी मौत हो चुकी है.
बताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे दिन में अभिषेक (10 साल) पुत्र राजिंदर पाल निवासी शाहपुर, बभनवली किसी काम से सोबंथा राजमार्ग के समीप खड़ा था. इसी बीच बलिया की तरफ से एक जीप तेज रफ्तार से आ रही थी. देखते ही देखते खड़ा बालक जीप की चपेट में आ गया. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृत बालक को देख गांव वालों ने लगभग एक घंटे तक राजमार्ग को जाम रखा. उच्च अधिकारियों के आने व समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. वहीं नरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.